बीकानेर (Bikaner News)। वेटरनरी विश्वविद्यालय (Veterinary University) के संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 में बीवी.एस.सी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु (RPVT Exam) आर.पी.वी.टी.-2020 परीक्षा 20 सितम्बर, 2020 को पूर्व निर्धारित शहरों जयपुर एवं बीकानेर के अलावा उदयपुर में भी परीक्षा (Exam) आयोजित की जाएगी।
राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना में मिलेगा 8 रुपए में भरपेट भोजन
समन्वयक आर.पी.वी.टी. प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर विश्वविद्यालय ने पूर्व निर्धारित शहरों जयपुर व बीकानेर के अतिरिक्त उदयपुर शहर के भी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है। सभी योग्य एवं पात्र अभ्यार्थियों जिन्होंने इस परीक्षा में जयपुर व बीकानेर शहर के केन्द्र की प्राथमिकता का चयन कर ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर दिया है, वे यदि अब इच्छुक हो तो इस परीक्षा हेतु इन दो शहरों के साथ उदयपुर शहर की भी प्राथमिकता का चयन कर सकते हैं।
सभी सम्बंधित अभ्यार्थियों के लिए यह सुविधा 21 अगस्त, 2020 से 23 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उनको पहले से दिये गए लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड के अलावा उपलब्ध रहेगी। विश्वविद्यालय द्वारा यथा संभव परीक्षार्थियों को उनके द्वारा प्राथमिकता के आधार पर चयनित शहर के परीक्षा केन्द्र का आंवटन का प्रयास रहेगा, फिर भी परिस्थिति अनुसार परीक्षा हेतु शहर एवं परीक्षा केन्द्र के आवंटन का अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.