बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने “हल्ला बोल” कार्यक्रम के तहत कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नितियो के तहत जिला कलेक्टर बीकानेर के मार्फद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा इसी के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने काग्रेस सरकार की जनविरोधी नितियो के विरोध मे नारेबाजी की बाद मे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने से पुर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में विधायक बिहारीलाल बिश्नोई , पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल के साथ भाजपा देहात जिला पदाधिकारियों ने काग्रेस सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हूए जिला कलेक्टर के कार्यालय पहुचे जिसमे यह नारे बोलते हुए पहुचे “किसानो के कर्जे माफ करो माफ करो, बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दो भत्ता दो, गहलोत सरकार हाय हाय, जो सरकार किसानो को रोजगार दे ने सके वो सरकार निक्कमी है आदि नारेबाजी करते हुए पहुचे!
जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि काग्रेस सरकार कोरोना महामारी का सही तरीके से प्रबन्धन नही कर सकी जिससे मरीजो सख्या दिनो दिन बढती जा रही है! इस इस गहलोत सरकार को रहने का कोई हक नही है। काग्रेस सरकार ने चुनाव से पुर्व घोषणा पञ मे किसानो का पुर्ण कर्ज माफ करने की घोषणा की थी जिसे अभी तक पुरा नही किया। आज किसान कर्जे मे डुबा हुआ है साथ ही उस पर चक्रवृति ब्याज लिया जा रहा है टिड्डियो के हमले ने किसानों की कमर तोड़ दी थी उसका अभी तक कोई मुआवजा नही मिला भाजपा मांग करती है कि किसानो की खराब फसल की विशेष गिरधावरी कराई जाये 10 हजार रूपये प्रति हैक्टर से मुआवजा दिया जावे, काग्रेस सरकार कोरोना महामारी का सही तरीके से प्रबन्धन नही कर सकी जिससे मरीजो सख्या दिनो दिन बढती जा रही है! इस इस गहलोत सरकार को रहने का कोई हक नही है। गौ शालाओं के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार के समय स्टाम्प ड्यूटी एवं सेस के माध्यम से आने वाली राशि गौ शालाओं में खर्च करने का निर्णय लिया था लेकिन इस कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा में बिल लाकर 2890 गौ शालाओं के 1252 करोड़ रुपये जो सरकार के पास थे अन्य मदों में खर्च कर दिए। गौ शालाओं का अनुदान भी बंद कर दिया। राजस्थान में कोरोना कुप्रबंध की वजह से मरीजों का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। मरने वालों की संख्या भी हजारों में हो गयी है। सरकार के पास मरीजों के लिए बेड व वेंटिलेटर का अभाव है।
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि काग्रेस की राज्य सरकार ने पट्रोल डीजल पर वैट लगाकर किसानो की कमर तोड दी काग्रेस राज मे आये दिन अपराध बढ रहे है राज्य मे दलितो पिछड़ों शोषितो पर आये दिन अत्याचार बलात्कार हो रहे सरकार मौन है जुलाई तक 1 लाख 7 हजार 32 गम्भीर अपराध के मुकदमे दर्ज हुए! पिछले वर्ष 2972 बलात्कार के मामले दर्ज हुए है। कांग्रेस सरकार ने पिछले दो बजट में 1 लाख 28 हजार युवाओं के रोजगार देने की बात कही थी लेकि अभी तक 16 हजार भर्तियों से आगे सरकार बढ़ नहीं पाई। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय 3500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी उसे भी पूरा नहीं किया। सत्ता में आने से पूर्व संविदा पर काम करने वाले प्रदेश के हजारो युवाओं को स्थाई करने का सरकार ने झांसा दिया। कोरोना कालखंड के अंतर्गत जुलाई तक 16.8 प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है।
हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा बीकानेर देहात ने पूर्व में जिले के 5 विधानसभाओं के 8 उपखण्ड मुख्यालयों पर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के तहत ज्ञापन दिया। आज कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रमुख जिला पदाधिकारियों व विधायकों के साथ बीकानेर जिला कलेक्टर महोदय के मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमे जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई , पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, आई टी सेल के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध , मोहनलाल ढाल , जिलाउपाध्यक्ष शिव प्रजापत , जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल , आई टी सेल के जिला संयोजक कोजूराम सारस्वत , छेलू सिंह शेखावत , बेगाराम बाना , हेमनाथ जाखड़ , महेन्द्र ढाका, भंवरलाल नैण आदि शामिल रहे।