श्रीगंगानगर। रेलवे द्वारा जेईई मेन्स, नीट व एनडीए इत्यादि परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु (Sriganganagar-Jhalawar City Superfast Special) झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का (Gajsinghpur station) गजसिंहपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म
वही गाडी संख्या 02997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 6 सितम्बर से 13 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार व रविवार को झालावाड़ सिटी से श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गजसिंहपुरा स्टेशन पर 08.21 आगमन व 08.23 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 5 सितम्बर से 15 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से झालावाड़ सिटी के लिए प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा गजसिंहपुर स्टेशन पर 18.35 बजे आगमन व 18.37 बजे रवाना होगी।
युवक – युवती को कपड़े उतरवा कराया स्नान, आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, शर्मसार करने वाला फैसला
यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थीध्यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
खाजूवाला में मोबाइल पर लड़की की आवाज में बात कर ठगे रुपये, ऑडियो रिकॉर्ड से किया ब्लैकमेल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.