बीकानेर। राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में 7 से 16 नवंबर 2020 तक मध्यावधि अवकाश (Mid-term holiday)के आदेश (Rajasthan Education Department)माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए है। इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासराने ट्विटर पर दी है।
माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर बताया राज्य के सभी विद्यालयों में 7 से 16 नवंबर 2020 तक मध्यावधि अवकाश घेाषित किया गया है।
दरअसल देशभर में कोविड -19 महामारी के प्रभाव के कारण गृह (ग्रुप -9) विभाग के आदेश 1 नवंबर 2020 के अनुसार राज्य के सभी विद्यालयों में 16 नवंबर तक कक्षा कक्षीय गतिविधियों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है। लेकिन इस दौरान शिक्षक नियमित रुप से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे और आनलाइन स्माईल प्रोजेक्ट आदि के माध्यम से शिक्षण करवा रहे है।