बीकानेर(Bikaner News)। बीकानेर जिले में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है, सेामवार को कोरोना पाॅजिटिव (Corona Positive) के 107 मामले रिपोर्ट हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने इसकी पुष्टि की। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2787 हो गई है, इससे मरने वालों की संख्या 58 हेा गई है। अभी तक 82499 जांचों में से 1960 जने ठीक होकर घर जा चुके है।बीकानेर के 4 थाना अन्तर्गत कुछ एरिया में निषेधाज्ञा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि आचार्य चैक, नथुसर गेट, विश्वकर्मा गेट, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, बेगानी चैक, बागड़ी मौहल्ला, मरोठी सेठिया मौहल्ला, भट्ठड़ों का चैक, रत्ताणी व्यासो का चैक, जेल टंकी, रामदेव मंदिर के पास, गोगा गेट, फड़ बाजार, चोपड़ा बाड़ी, रिड़मलसर, देशनोक, उदयरामसर, केके कॉलोनी, चैधरी कॉलोनी, कीर्ति स्तंभ, राणीसर, कमला कॉलोनी, माजीसा का बास, रतन सागर कुआ, करणी नगर, बंग्लानगर, सुरदासाणी गली, साले की होली, झंवरो का चैक, जस्सुसर गेट, गोपीनाथ मंदिर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, लखोटिया चैक, दम्माणी चैक, उस्तो का मौहल्ला, चुंगी चैकी, हनुमान हत्था, चोपड़ा स्कूल के पास,करणी नगर, कीकाणी व्यासो का चैक गोपनीथ मंदिर के पास, मुस्तफा मस्जिद के पास, लक्ष्मी वूलन मिल के पास, सुनारों का मौहल्ला, बीछवाल, नयाशहर थाने के पीछे,नथाणियों की सराय, सुभाषपुरा एंव पुगल रोड़ क्षेत्र से पॉजीटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं।
चौहटन विधायक की फोटो पर कमेंट करने पर शिक्षक APO
राजस्थान : पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 326 पदों पर होगी सीधी भर्ती
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.