बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर (Maharaja Ganga Singh University)ने प्रीति जयलापिया (सहायक निदेशक, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा) को कला संकाय अंग्रेजी के अंर्तगत (एक्सप्रेनसिंग द सोशियल: महिलाओं का सामाजिक दृष्टिकोण एलिस मुनरो एंड राशि देश पांडे की लघु कथाओं) के विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
जयपालिया ने यह शोध कार्य सोनू शिवा एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के निर्देशन में पूर्ण किया। डा.प्रीति जयलापिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व पति राम सिंह जयलापिया और एसईडब्ल्यू आरडी को दिया है।