बीकानेर। बीकानेर जिले की लूणकरनसर पंचायत समिति में शनिवार को पंचायत राज आम चुनाव 2020 (panchayati raj election 2020)के चौथे चरण के चुनाव का सोढ़वाली में ग्रामीणेां (boycott in Sodhwali)ने बहिष्कार कर दिया। तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर ग्रामीणों के साथ समझाइश कर रहे है।
ग्रामीणों ने पूर्व में दी चेतावनी दी
ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने कुछ समय पूर्व ही जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गांव में पानी की समस्या का समाधान कराने की मांग की थी। पानी की समस्यास का समाधान नही होने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई थी।
सुबह गांव में मतदान के लिए कोई भी बूथ पर नही आया। गांव में लूणकरनसर के तहसीलदार अजीत गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौके पर ग्रामीणों के साथ वार्ता कर रहे है। लेकिन दोपहर 11 बजे तक वार्ता सफल नही हो सकी।
1 लाख 51 हजार 811 मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि चौथे चरण में लूणकरनसर पंचायत समिति में पंचायत समिति के 21 सदस्यों और जिला परिषद के 4 सदस्यों के चुनाव हो रहे है।
मेहता ने बताया कि लूणकरनसर पंचायत समिति में 1 लाख 51 हजार 811 मतदाता वोट डालंेगे। इसमें 80736 पुरूष तथा 71075 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि वोड डालने के लिए 202 बूथ बनाए गए है।