बीकानेर। पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। इस दौरान वे देशनोक में अमृत भारत योजना के तहत् देशभर में निर्मित रेलवे स्टेशनों का डिजिटल लोकार्पण करेंगे। उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा,केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव,केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहेंगे।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे और वे यहां पर अमृत भारत योजना के तहत् देशभर में निर्मित रेलवे स्टेशनों का डिजिटल लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे देशनोक स्थित करणी माता के दर्शन करेंगे। बीकानेर रेल मंडल में 22 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है।
भाजपा के जिला मंत्री मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत् देशभर में रेलवे स्टेशनों का निर्माण,अत्याधुनिकिकरण हो रहे स्टेशनों का डिजिटल लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी साथ रहेंगे।
जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में
पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है। जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक ने देशनोक के हेलीपैड पर व्यवस्थाओं को देखकर जानकारी ली। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य मंत्री भी यहां पर होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहें है।