हनुमानगढ़। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot Birthday) के 43वे जन्म दिवस पर सोमवार को (Blood Donation Camp) रक्तदान शिविर का आयेाजना किया गया। रक्तदान शिविर पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल के नेतृत्व में आयेाजित किया गया।
राजस्थान में 28 सितंबर से 10 अक्टूबर तक 27 जिलों में 3848 पदों के लिए चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव
पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल द्वारा पीलीबंगा गंगा मैरिज पैलेस (Ganga Marriage Palace, Pilibanga) में विशाल रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान कर सचिन पायलट के जन्मदिन को यादगार बनाया।
इस मौके पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आए हुए रक्त दान दाताओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, महेंद्र जाखड़, लकी बजाज, सुखचैन रमाणा, अरमान गिलहोत्रा, योगेश चैहान, भल्ला मान, कौर सिंह सेखों, सरपंच ताराचंद शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।
Weekly Horoscope Sep.7-13, 2020 किन राशि वालो के लिए लाएगा खुशखबरी, जानिये साप्ताहिक राशिफल