चुरु / श्रीगंगानगर। बीकानेर संभाग में सोमवार सुबह चूरू व श्रीगंगानगर में हुए दो (road accident)सड़क हादसों में आठ जनो की मौत हो गई। जबकि पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में चार महिलांए व चार पुरुष शामिल है।
चूरू पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भानीपुरा के पास ट्रक जीप की आमने सामने भिडत में छह जनों की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। सभी मृतक एक ही परिवार के है ओर रावतसर से श्री डूंगरगढ़ में अपने रिश्तेदार के परिवार में शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार मृतकों में कानाराम (40), सीमा देवी (50), रेश्मी देवी (65) एंव लाला राम (60) सभी निवासी रावतसर, जिला हनुमानगढ़ के शामिल है।
पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
दूसरी घटना में गंगानगर के लालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में आनंद वाटिका के पास श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्टेट हाइवे पर सरस डेयरी के दूध ले जाने वाले कैंटर ओर बोलेरो जीप मे घने कोहरे के चलते भिडंत मे दो जनों की मौत हो गई ओर चालक सहित तीन जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गय।
इस हादसे की सूचना पाकर लालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बोलेरो सवार अशोक और राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैंटर चालक राकेश कुमार, लालचंद और मुकेश घायल हो गए। जिन्हे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
इस हादसे के बाद श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ राजमार्ग (Sri Ganganagar Hanumangarh Highway)पूरी तरह से जाम हो गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।