Bikaner News। जिले के गजनेर पुलिस (Gajner Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेामवार को (Lawrence Bishnoi Gang) लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस ने की है।
पूर्व विधायक महिपाल मदेरणा को कैंसर, इलाज के लिए दायर जमानत याचिका हुई खारिज
इसकी सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां भी गजनेर पुलिसथाना पहुंचे है।
सूत्र बतातें है इस मामले में एक जना फरार हो चुका है। जबकि एक जने को गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी एसओजी को दे दी है।
यह कार्रवाई गजनेर पुलिसथानाधिकारी भजन लाल के नेतृत्व में की गई है।
युवक – युवती को कपड़े उतरवा कराया स्नान, आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, शर्मसार करने वाला फैसला
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.