बीकानेर (Bikaner News)। शिक्षा विभाग (Education department)में लंबे समय से इंतजार कर रहे कार्मिकों को विभिन्न पदों पर नियमित डीपीसी संपन्न होने पर राहत मिली है। (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों की वर्ष 2020-21 की नियमित (DPC) डीपीसी आरपीएससी सदस्य रामूराम राईका की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर (Education Minister) शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने दी।
एसएमएस के गर्ल्स हॉस्टल में शराब पीकर घुसी युवती, फिल्मी अदांज में तोड़फोड़ कर रुपए भी निकाले
शिक्षामंत्री का ट्वीट- आज शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों की वर्ष 2020-21 की नियमित डीपीसी संपन्न हुई, जिसमें 13 विषयों के स्कूल व्याख्याता पदों पर 3177 वरिष्ठ अध्यापकों, जिला शिक्षा अधिकारी से उपनिदेशक के पद पर 27 व उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक पद पर 6 अधिकारियों की पदोन्नति हुई। pic.twitter.com/gGwqS4kL8x
— Raj Shiksha (@rajshikshanews) August 21, 2020
शिक्षामंत्री ने टविट् कर बताया कि शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों की वर्ष 2020-21 की नियमित डीपीसी संपन्न हुई। जिसमें 13 विषयों के स्कूल व्याख्याता पदों पर 3177 वरिष्ठ अध्यापकों, जिला शिक्षा अधिकारी से उपनिदेशक के पद पर 27 व उपनिदेशक से संयुक्त निदेशक पद पर 6 अधिकारियों की पदोन्नति हुई।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा 2 साल के अंदर खत्म हो सकती है कोविड-19 महामारी
लावा ने हार्टबीट, बीपी सेंसर फीचर से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने “गजबण पाणी ने चाली ” गाने पर किया धमाकेदार डांस, विडियो हो रहा वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.