@दलीप नोखवाल, खाजूवाला। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार 127 वीं वाहिनी के जवानों व अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान को सार्थक बनाया।
PM Svanidhi स्कीम : बिना गारंटी मिल रहा लोन, सब्सिडी और मंथली कैशबैक, ऐसे करें अप्लाई
सीमा सुरक्षा बल की 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराना ने सरपंच दोएसटीआर हरप्रीत सिंह व सरपंच तीन एस टी आर संदीप ढिल्लों के साथ वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण अभियान में वाहिनी परिसर के मुख्य मार्गो, चांदमारी इलाके में किया गया।
प्रधान पिंकी चौधरी पति से तलाक ले प्रेमी संग रहने को इच्छुक, मामला हुआ वायरल
इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट अमिताभ पंवार ने कहा कि प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार वन है, वनों की हरियाली के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। इन वनों से हमे शुद्ध ऑक्सिजन मिलती है। घने वनों की हरियाली देखकर मन प्रफुल्लित होता हैं। वृक्ष स्वंय धूप में रहकर हमे छाया देते है और वृक्ष इस धरती का श्रृंगार है पेड़ पर पक्षी अपना घोंसला बनाकर रहते है एवं वन्य जीव अपना जीवन बसर करते है। हर मनुष्य को अपने जीवन मे अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। अगर कोई एक पेड़ काटता है तो उसके बदले दस पेड़ लगाने चाहिए। ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे।
राजस्थान के बीकानेर नागौर जोधपुर सिरोही सहित 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मीणा द्वितीय कमान अधिकारी, बाबूलाल यादव द्वितीय कमान अधिकारी, दीपक कुमार उप कमान्डेंट, गजेंद्र सिंह उप कमान्डेंट, संजय सिंह उप कमान्डेंट, एसएम अरविंद राठौड़, इंस्पेक्टर जी ब्रांच ताराचंद यादव, सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ”बदली बदली लागे” पर धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.