बीकानेर: मनरेगा कार्य में अनियमितता पाए जाने पर दो ग्राम विकास अधिकारी निलम्बित

बीकानेर(Bikaner News)। जिले की लूणकरनसर (Lunkaransar)पंचायत समिति (Panchayat Samiti)की शेरपुरा(1एसएम)/तख्तपुरा ग्राम पंचायत (Takhatpura -Serpura Gram Panchyat) में महात्मा गांधी नरेगा (NREGA)(Mahatma Gandhi Employment) के तहत करवाए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितता की पाए जाने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों (Village Devlopment officer) को निलम्बित(Suspend) किया गया है।

राजस्थान : एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन 31 जुलाई से होंगे प्रारम्भ

जिला परिषद (Zila Parishad)के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि भ्रटाचार की शिकायत की जांच लोकपाल, जिला परिषद डाॅ सुधा शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि लोकपाल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि 3 जोहड़ों (तलाई) पर कार्यों में अनियमितता बरती गई ।

राजस्थान : हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे ग्राम रक्षक

इस रिपोर्ट के आधार पर ग्राम विकास अधिकारी किशनलाल विश्नोई व रामदेव मंडा को निलम्बित कर दिया गया। निलम्बन के दौरान मुख्यालय पंचायत समिति, लूणकरनसर रहेगा।

ग्वालियर में टीशर्ट-जींस पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी

हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version