बीकानेर। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई (NSS)राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर (Dungar College Bikaner)की ओर से बुधवार को कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण कार्यक्रम एवम् जागरूकता रैली तथा नुक्कड़ ़ नाटक का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने बताया की पी.टी.ई.टी समन्वयक डाॅ. जी.पी. सिंह एवम् सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा डाॅ. राकेश हर्ष की और से 500 मास्क निःशुल्क एनएसएस को वितरण हेतु उपलब्ध करवाये गये है। समन्वयक डाॅ. सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया की जागरूकता रैली को जिलस कलक्टर नमित मेहता एवम् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए एच गौरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के प्रारम्भ में स्वयं सेवक ललित, उषा चैधरी, हर्षवर्धन, श्रवण व कोमल दिपावत ने मास्क लगाओ जीवन बचाओ कोरोना भगाओं” नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना की भयावह तस्वीर को नाटक के माध्यम से बताया गया।
जिला कलक्टर मेहता एवम् एडीएम गौरी ने नुक्कड़़ नाटक की प्रशंसा की तथा जनता का जागरूक करने का संकल्प दिलाया। डाॅ. सिंह एवम् सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने रैली को कलेक्ट्रट परिसर से होते हुए कोटगेट तक जाने की रूप रेखा तैयार कर प्रोग्राम अधिकारी डाॅ. संदीप यादव, डाॅ. महेन्द्र सिंह सोलंकी और ओम प्रकाश के नेतत्व में कोविड़ – 19 की एडवाईजरी की पालना करते हुए आगे बढ़ते हुए आदेशित किया। रैली के पश्चात नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले स्वयं सेवको को जिला संमन्वयक डाॅ. नरेन्द्र कुमार, एनएसएस परामर्श समिति के सुरेन्द्र पाल मेघ एवम् प्राचार्य के द्वारा प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। रैली में आज्ञाराम, नैनसी, सोनु, तपति, सुमन, भुमिका, बजरंग आदि स्वयं सेवको ने भाग लिया
महारानी सुदर्शना बालिका महाविद्यालय से निकली रैली-महारानी काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रैली निकाली। सहायक निदेशक काॅलेज शिक्षा डाॅ. राकेश हर्ष ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को ए.यू.बैंक ने मास्क, सैनेटाईजर और हैण्ड गलब्ज के किट उपलब्ध कराए, जिसे छात्राओं ने महारानी काॅलेज से लेकर भुट्टा चैराह तक वितरित किए। ए.यू.बैंक ने महारानी काॅलेज प्रशासन को सैनेटाईजर स्टेण्ड भी भेंट किया।