दीक्षा टाक ने बढ़ाया बीकानेर का गौरव

बीकानेर(Bikaner News)। संवित शिक्षण संस्थान सीनियर सैकंडरी स्कूल की छात्रा दीक्षा टाक ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडरी (Rajasthan Board of Secondary education) परीक्षा 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सिविल सर्विसेज (IAS) में जाने की इच्छुक दीक्षा टाक़ ने शानदार सफलता के इस प्रथम सोपान से अपने भविष्य के सुनहरे सपनों की परवाज को नए पंख लगा दिए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के लक्ष्य के साथ पढ़ाई जारी रखेगी।

मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती

दीक्षा टाक ने कक्षा 10 में 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने समाज व बीकानेर शहर का गौरव बढ़ाया है। दीक्षा ने अंग्रेजी में 95, हिंदी में 87, विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान 94, गणित 92 व संस्कृत में 89 नंबर सहित कुल 553 अंक हासिल किए है।

RBSE10th Result 2020 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बीकानेर के वरिष्इ पत्रकार श्याम मारु की सुपुत्री दीक्षा टाक का मानना है कि सफलता के लिए नियमित और निरंतर अध्ययन आवश्यक है। प्रत्येक विषय के लिए विशेष तैयारी करने पर ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। दीक्षा ने इस परिणाम के लिए माता-पिता और गुरुजनेां को इसका श्रेय दिया है।

Hello Rajasthan टीम की और से हार्दिक शुभकामनांए।

श्रावण मास 2020 : सावन मास में सफलता और समृद्वि के लिए राशि अनुसार ऐसे करें पूजा

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version