बीकानेर में रेलवे अधिकारी 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Railway Officer Arrest taking bribe of rs 12 thousand in Bikaner

Railway Officer arrest taking bribe , Bikaner ACB News, Indian Railway, bribe meaning, bribe, bribe meaning in hindi, bribe meaning in tamil, bribe meaning in telugu, bribe meaning in english, bribe synonyms, what is bribe, ACB Bikaner, ACB News Jaipur,

Railway Officer Arrest taking bribe of rs 12thousand in Bikaner

Railway Officer Arrest taking bribe : बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB ) की टीम ने उतर पश्चिम रेलवे मंडल (Northern Railway Division) के एक अधिकारी को सेवानिवृत अधिकारी के बिलों की राशि स्वीकृत करने की एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत (Taking Bribe) लेते हुए गुरुवार को रेलवे कार्यालय (Railway Office) से रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़ा गया रेलवे का अधिकारी रेलवे वर्कशाप में कार्यरत है।

Railway Officer Arrest taking bribe : बिलों को स्वीकृत कराने के नाम पर 12 हजार रुपये की (Bribe) रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के (ACB Jaipur) जयपुर मुख्यालय में रेलवे के सेवानिवृत अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने शिकायत दी थी उतर पश्चिम रेलवे मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया बकाया बिलों को स्वीकृत कराने के नाम पर 12 हजार रुपये की (Bribe) राशि मांग रहे है।

जिस पर शिकायत का सत्यापन कराने के बाद आज ट्रेप की कार्रवाई की गई। जिसमें रेलवे अधिकारी को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
टीम के अधिकारी पकड़े गए रेलवे अधिकारी के निवास स्थान व बैंक खातों की भी छानबीन कर रहे है।

टीम ने पकड़े गए अधिकारी से पूछताछ कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Bikaner) के अधिकारी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

What is Bulli Bai?: आखिर क्या है ‘Bulli Bai’ एप, जाने क्यों हो रहा है विवाद ?

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version