बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने जिला परिषद् (Zila Parishad ) वार्ड 16 के सदस्य को भूमि आवंटन को रद्व कराने के एक मामले में दस लाख रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि परिवादी सेे जमीन आवंटन के मामले में जिला परिषद सदस्य द्वारा जमीन आवंटन को रद्व कराने की धमकी देकर इस मामले में 21 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी को जमीन का आंवटन हुआ था।
इस भूमि के आवंटन शुदा जमीन का आवंटन रद्व कराने के लिए जिला परिशद सदस्य द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
इस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया। जिसमें सामने आया कि बीकानेर के जिला परिषद् सदस्य पुरखाराम (Purkha Ram) के द्वारा परिवादी को भूमि का आवंटन रद्व कराने की धमकी देकर 21 लाख रुपए की राशि मांगी गई थी। जिस पर पहली किश्त के रूप में दस लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा था।
इस दौरान एसीबी की टीम ने रिश्वत हाथ में लेने के साथ ही दबोच लिया। टीम ने मौके से दस लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली है। टीम के अधिकारी देर रात तक पूछताछ कर रहे है।
पुखराम की गिरफ्तारी के बाद उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Bribe, ACB, Jila Parishad member Purkha Ram,