बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयास लाये रंग, पहुंचा 600 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट

Arjun Ram Meghwal, Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs Minister , Union Minister,  Bikaner News, पीबीएम अस्पताल, CoronaVirus, Covid Center in PBM Hospital, Bikaner Division, ,Oxygen Generation Plant, corona virus, worldometer corona, corona effect, corona latest news, corona, corona beer, corona virus update, corona update, corona virus latest news, Bikaner  corona cases, medlife,  dr lal pathlabs, corona cases in Bikaner today area wise, corona cases in Bikaner in last 24 hours, Bikaner  corona cases today area wise list, list of covid-19 patients in Bikaner  today, corona patient name list in BiKaner,  today, list of corona patients in Bikaner today, covid patients in Bikaner today,  Bikaner  Corona Update,

बीकानेर। कोरोन संक्रमण (CoronaVirus) के बीच केंद्रीय भारी उद्योग और लोक उद्यम एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री (Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs Minister) अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) पिछले कई दिनों से मेडिकल उपकरण, कोविड सेंटर, आक्सीजन, दवाईयां इत्यादि की नियमित सप्लाई को लेकर लगे हुए है। इसी कड़ी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (Oxygen Generation Plant) भी बीकानेर पहुंच गया।

जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने (Health Minister) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (Dr.Harsh Vardhan) डॉ हर्षवर्द्धन का आभार व्यवक्त किया।

केंद्रीय भारी उद्योग और लोक उद्यम एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि ये प्लांट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) भारत सरकार के केंद्रीय मेडिकल सर्विस सोसायटी (CMSS) के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के सयुंक्त तत्वाधान में बीकानेर के (PBM Hospital, Bikaner) पीबीएम हॉस्पिटल में लगाया जा रहा है ।

इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 600 लीटर प्रति मिनट है ये एक दिन में लगभग 120 से 140 सिलेंडर भरने जितनी ऑक्सिजन का उत्पादन करेंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री का मिशन, 24 घंटे मिलेगी आक्सीजन
इस प्लांट को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिये केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंत्रालय के सचिव और अधिकारियों के लगतार सम्पर्क में थे। इस प्लांट में सबसे आवश्यक कम्पोनेंट इसका कम्प्रेशर माना जा रहा था, जिसके लिये केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कम्पनी के अधिकारियों से व्यक्तिगत बात करके जमीनी स्तर पर आने वाली समस्त समस्याओ को निपटाने के प्रयास किये और अंततः इस पूरे प्लांट ने मुहर्त रूप लिया और आज ये बीकानेर के चइउ हॉस्पिटल में पहुंच गया है ।

इस प्लांट से पी बी एम हॉस्पिटल की आक्सीजन उत्पादन की मूल क्षमता में बढ़ोतरी होगी ।
2 से 3 दिन में इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही ये प्लांट 24 घण्टे ऑक्सिजन का उत्पादन करना शुरू कर देगा।

More News : Arjun Ram Meghwal, Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs Minister , Union Minister,  Bikaner News, पीबीएम अस्पताल, CoronaVirus, Covid Center in PBM HospitalBikaner Division,Oxygen Generation Plant, corona virus, worldometer corona, corona effect, corona latest news, corona, corona beer, corona virus update, corona update, corona virus latest news, Bikaner  corona cases, medlife,  dr lal pathlabs, corona cases in Bikaner today area wisecorona cases in Bikaner in last 24 hours, Bikaner  corona cases today area wise list, list of covid-19 patients in Bikaner  today, corona patient name list in BiKaner,  today, list of corona patients in Bikaner todaycovid patients in Bikaner today,  Bikaner  Corona Update,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version