राजस्थान के शिक्षा विभाग में ऑनलाइन होंगे तबादले, जारी हुआ टाइम टेबल

बीकानेर। राजस्थान में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी (Rajasthan Education Department) शिक्षा विभाग में (online transfer) तबादले ऑनलाइन होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है। शिक्षक (shala darpan portal) शाला दर्पण के स्टाफ कॉर्नर पर जाकर इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसकी जानकारी (Education Minister) शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने टविट् कर दी है।

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राजस्थान के शिक्षा विभाग में अब तबादले ऑनलाइन होंगे। इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। प्रदेश के शिक्षक शाला दर्पण (Shala darpan portal) के स्टाफ कॉर्नर पर जाकर अप्लाई कर सकते है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए सूचना जारी कर दी गई है।

 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि शिक्षा विभाग मेें कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक (द्वितीय श्रेणी) अध्यापकों के ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। पदवार ऑनलाइन आवेदन हेतू शाला दर्पण पोर्टल पर लिंक खुलने व बंद होने की तिथि व समय भी जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक पद के लिए ट्रांसफर एप्लीकेशन लिंक खुलने की तिथि 17 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से और लिंक बंद होने की तिथि 21 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक है। व्याख्याता पद के लिए 22 सितम्बर को प्रातर: 10 बजे से लिंक खुलने की तिथि तथा 25 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक लिंक बंद होगा वहीं वरिष्ठ अध्यापक (द्वितीय श्रेणी) पद के तबादले (Transfer) के लिए लिंक खुलने की तिथि 5 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से तथा 9 अक्टूर रात्रि 12 बजे तक लिंक बंद होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि स्थानांतरण हेतू ऑफलाइन आवेदन (Online Application) पत्र किसी भी कार्यालय में सचिवालय स्तर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे, केवल ऑनलाइन पर ही विचार किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त अन्य पदों हेतू फिलहाल आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। यह मात्र आवेदन करने की प्रक्रिया मात्र है स्थानांतरण का अधिकार नहीं है।

More News : Rajasthan Education Department, Govind Singh Dotasra, Education Minister, Shala darpan portal, online transfer, Education department,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version