यात्रीगण ध्यान दें, पूर्वोतर सीमांत रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग किया परिवर्तित, यहां देखें लिस्ट

Northeast Frontier Railway Trains Diverted route in some routes

IRCTC,INDIAN RAILWAYS,Rajasthan NEws,rajasthan railway division,Ajmer Railway Division, Indian Railways Diverted Trains, diverted rout of these trains, up, ajmer railway division news, railway news, train news, train cancelled due to work, station work taking place, Barabanki Railway station, Lucknow railways division,आईआरसीटीसी, भारतीय रेलवे, अजमेर रेलवे मंडल, राजस्थान रेलवे कनेक्टिविटी, ट्रेन रद्द, ट्रेन टिकट बुकिंग, ट्रेन का रूट बदला, इन ट्रेनों का रूट बदला गया, अजमेर मंडल से चलने वाली ट्रेनों का रूट बदला,

Northeast Frontier Railway Trains Diverted route in some routes

जयपुर। पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे द्वारा रंगिया मण्डल पर चांगसारी-आगियाठरी रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

 उत्तर पश्चिम रेलवे पर ये रेल सेवा होगी प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

1. गाडी संख्या 15632, गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 21.12.23 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव  होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.12.23 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव  होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.12.23 को कामाख्या से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड-बंगाईगांव के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव  होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.12.23 से 26.12.23 तक डिब्रुगढ से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड- बंगाईगांव के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव  होकर संचालित होगी।

राधा स्वामी सत्संग मेले के दौरान विभिन्न रेलसेवाओं का श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव

Tags : IRCTC, INDIAN RAILWAYS,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version