बीकानेर के हंदा में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय और देशनोक में बनेगी उप तहसील

government college in Hadan, sub tehsil opened in Deshnok , Deshnok latest News, Education Department, Bhanwar Singh Bhati, Rajasthan Government, Ashok Gehlot,

बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीकोलायत तहसील के हंदा (Government college in Hadan) में राजकीय महाविद्यालय और नोखा तहसील (Sub tehsil, Nokha ) के देशनोक में उप तहसील बनेगी। उच्च शिक्षा मंत्री (Education Minister)भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati) ने देखनोक में उप तहसील कार्यालय खोलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही उन्होंने सभी देशनोक नगरपालिका क्षेत्रवासियों को इसके लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

क्षेत्रवासियों ने राजकीय महाविद्यालय श्रीकोलायत को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करने पर भी मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत तथा लोकप्रिय विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। भाटी ने कहा कि क्षेत्र के सभी युवाओं विद्यार्थियों को कोलायत में ही पीजी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज राजस्थान विधानसभा में बजट 2021-22  वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर जिले के विकास के लिए अनेक अविस्मरणीय घोषणा की गई है। इसमें हदां, (श्रीकोलायत) में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलना,राजकीय महाविद्यालय श्रीकोलायत को स्नातक से स्नातकोत्तर स्तर में क्रमोन्नत करने, नोखा में नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय खोला जाना शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा  राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में स्नातक स्तर पर संगीत व गृह विज्ञान विषय खोलने की घोषणाएं शामिल है।

जिले में उच्च शिक्षा में दी गई सौगात के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का बीकानेर के आमजन की ओर से हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

More News : Government college in Hadan, sub tehsil opened in Deshnok  , Deshnok latest News, Education Department,  Bhanwar Singh Bhati, Rajasthan Government, Ashok Gehlot,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version