बीकानेर। बीकानेर के कोलायत तहसील के गाँव – नाईयो की बस्ती के दरबारी तालाब स्थित तपो भूमि (Kalyan Ashram) “कल्याण आश्रम“ के पूज्य संत (Saint Chaini ji ) श्री श्री चेनी जी महाराज ’ आज प्रातः ब्रह्मलीन हो गये है।
श्री श्री चेनी जी महाराज केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान के जिला प्रेरक (अंबेसडर ) सूची मे नामित संत थे।
श्री श्री चेनी जी महाराज के अंतिम यात्रा मे आस पास के गाँवो के श्रधालुओ के अलावा बीकानेर, नागौर, चुरू, जोधपुर, श्रीगंगानगर जिले सहित कई जिलों व राज्यों के अनुयायियो ने अंतिम दर्शन किये।
श्री चेनी जी महाराज के निधन पर केंद्रीय मंत्री (Union Minister Arjun Ram Meghwal) अर्जुन राम मेघवाल, उच्च शिक्षा (Education Minister) राज्यमंत्री (Bhanwar Singh Bhati) भँवर सिंह भाटी नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, कोंग्रेस देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, पूर्व पार्षद देवराज भाटी, पूर्व सरपंच शंकर लाल नाई, भँवर खिखनिया, ओम प्रकाश नाई, व्यवसायी बालूराम पारिक , जय नारायण मारू, एडवोकेट अशोक भाटी, दिनोश कुमार सोलंकी, मनीष सोलंकी इत्यादि ने शोक व्यक्त किया है।
