बीकानेर। बीकानेर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् 898 स्कूलों के 77 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि कार्यक्रम में नोखा के 20 हजार 154, श्रीडूंगरगढ़ के 18 हजार 548, पांचू के 11 हजार 856, पूगल के 9 हजार, लूणकरणसर के पांच हजार, बीकानेर के 3 हजार 625, बज्जू खालसा के 3 हजार 500, खाजूवाला के 3 हजार 17 तथा कोलायत के 2 हजार 376 विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।
इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथ से हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बनाई और आमजन से मतदान का आह्वान किया। वहीं विद्यार्थियों ने स्वीप, वोट, 25 नवंबर जैसी मानव आकृतियां भी बनाई। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं अन्य परिवारजनों को 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय समारोह हुआ। जहां अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और जागरूकता अभियान की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में नो बैग डे के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में जिले भर के स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करना हमारा दायित्व है। इसके मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से जागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मुहीम में विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिला निर्वाचन आईकॉन पंकज सेवक ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो, इसके लिए निर्वाचन विभाग पूर्ण गंभीरता से कार्य कर रहा है। स्कूल प्राचार्य यशपाल पवार ने मतदान प्रक्रिया और मतदान के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सुभाष जोशी ने किया। विद्यार्थियों ने हाथ में मतदाता जागरूकता से जुड़ी तख्तियां लेकर जागरूकता रैली भी निकाली।
स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर सम्पन्न, प्रतिभागियों को दिलाई मतदान की शपथ
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पुरस्कार अभिशंसा शनिवार को संपन्न हुआ। रिडमलसर स्थित मंडल प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समापन समारोह में संभाग के चारों जिलों के रोवर और रेंजर ने भागीदारी निभाई।
समापन समारोह के अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़ थे।
उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी तथा कर्तव्य है। इसे समझते हुए सभी मतदान करें।
उन्होंने शिविर के लगभग 300 संभागियों को मतदान करने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान स्काउट गाइड के मान महेंद्र सिंह भाटी, स्वीप समन्वयक डॉ. वाई बी माथुर, डॉ. एस एल राठी, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित तथा सीओ गाइड ज्योति महात्मा आदि उपस्थित रहे।
राजपुरोहित ने बताया कि शिविर में उत्तीर्ण प्रतिभागी को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Tags : Rajasthan Election 2023,Election 2023, Rajasthan Assembly Election, Bikaner, Human chain,