बीकानेर में एमएम हॉस्पिटल का शुभारंभ, आमजन को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सेवा

MM Hospital inaugurated in Bikaner, common man will get better medical service

MM Hospital, MM Hospital Bikaner, Medical service, Bikaner, Health Service, 

MM Hospital inaugurated in Bikaner, common man will get better medical service

बीकानेर। एम. एम .मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (MM Multi Speciality Hospital) का शुभारंभ आज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉक्टर लोकेश शेखावत , ज्वाइंट डायरेक्टर जनसंपर्क नर्मदा इंदौरिया, प्रदीप शेखावत( वरिष्ठ पत्रकार), विप्र बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराडू, डॉ.मो. साबिर, उप निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ राहुल हर्ष, चुरु मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके बिनावरा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारें।

MM Hospital inaugurated in Bikaner, common man will get better medical service

इस अवसर पर कुलपति डॉ लोकेश शेखावत ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया शहरी क्षेत्र में इस तरह की सुविधा युक्त अस्पताल का खोलना सुखद एहसास है ।

MM Multi Speciality Hospital हॉस्पिटल प्रबंधक सुशीर सिंह भाटी एवं रोहित श्रीमाली ने बताया कि सभी बेहतर सुविधाओं के साथ हर मरीज की बेहतर सेवा के उद्देश्य के साथ इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया जा रहा है। वही इस हॉस्पिटल में फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही सभी तरह की जांच व 24 घंटे मेडिकल सुविधा का लाभ शहरवासी ले सकेंगे।

इस दौरान शिक्षाविद जानकी नारायण श्रीमाली, पं जतनलाल श्रीमाली, कन्हैयालाल भाटी, सुरेंद्र गहलोत कैलाश तरड़ मोहन कस्बा पत्रकार संतोष जैन दिलीप भाटी पत्रकार राजीव हर्ष पूर्व संयुक्त निदेशक दिनेश सक्सेना, जार के अध्यक्ष श्याम मारु, दिनेश मारू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags :  MM Hospital, MM Hospital Bikaner, Medical service, Bikaner, Health Service, 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version