बीकानेर। केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री (Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs) तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ( Arjun Ram Meghwal) कोविड-19 (Covid-19) से संघर्ष में निरंतर प्रयत्नशील है।
मेघवाल द्वारा खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में सेवाभारती को एक एंबुलेस अयाना रिन्युऐबल पावर प्राईवेट लिमिटेड के सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने इसे वर्चुअल समर्पित किया।
केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि यह एंबुलेस (Ambulance in Khajuwala) सभी आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न होगी। इसका उपयोग तत्काल प्रभाव से कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को अस्पताल (Hospital) तक ले जाने में किया जाएगा।
यह एंबुलेस के लिए अर्जुनराम मेघवाल की अनुशष्ंाा पर अयाना रिन्युऐबल पावर प्रा.लि. द्वारा 13 लाख रूपऐ की राशि प्रदान की गई थी। इस एंबुलेंस का संचालन सेवाभारती की खाजूवाल इकाई द्वारा किया जाएगा।
उन्होने बताया कि हम सभी को साथ मिलकर कोविड के विरूद्ध संघर्ष में विजय प्राप्त करनी है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को यह भी भरोसा दिलाया कि कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष में संसाधनों की कमी नहीं पड़ने दी जाऐगी।
वर्चुअल समर्पण कार्यक्रम में अयाना रिन्युऐबल के सीमएडी शवानंद निम्बर्गी, एवं अतुल तथा सेवा भारती से टेकचंद बरड़िया, अशोक विजय एवं रामधन बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।
More News: Arjun Ram Meghwal, Union Minister, Bikaner News, CoronaVirus, Ambulance in Khajuwala, Bikaner Division, Khajuwala Ambulance,