बीकानेर में दिवंगत सीआई विष्णुदत बिश्नोई के 15 वर्षीय बेटे ने की खुदकुशी

Late SHO Vishnu Dutt Bishnoi Son Lucky Bishnoi suicide in Bikaner

SHO Vishnu Dutt vishnoi suicide case ,  Lucky Bishnoi Suicide, Lucky Bishnoi , SHO Vishnu Dutt vishnoi, Rajgarh SHO suicide case, SHO Vishnu Dutt, Vishnu Dutt Bishnoi suicide, Rajasthan police, Rajasthan crime news,  राजगढ़ एसएचओ, विष्णुदत्त विश्नोई, एसएचो आत्महत्या केस, Bikaner News,

Late SHO Vishnu Dutt Bishnoi Son Lucky Bishnoi suicide in Bikaner

बीकानेर। बीकानेर में दिवंगत सीआई विष्णुदत बिश्नोई (SHO Vishnu Dutt Bishnoi) के 15 वर्षीय बेटे (Lucky Bishnoi) ने मंगलवार रात फंदे से लटक कर जान दे दी। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर तहसील के लूणेवाला गांव रवाना हो गए।

ये है पूरा मामला

राजस्थान के पुलिस विभाग (Rajasthan Police) के दबंग, जाबांज व ईमानदार अधिकारी दिवंगत सीआई विष्णुदत बिश्नोई (Late SHO Vishnu Dutt Bishnoi)  ने चुरु जिले के राजगढ़ (Rajgarh Churu) पुलिसथाना के सरकार आवास में मई 2021 माह में फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। इससे परिवार के साथ पुलिस विभाग व आमजन बेहद दुःखी थे।

दिवंगत सीआई विष्णुदत बिश्नोई (Late SHO Vishnu Dutt Bishnoi Family ) की पत्नी, बेटी व बेटा कांता कथूरिया कालोनी, बीकानेर में ही रह रहे थे। लक्ष्य उर्फ लक्की बिश्नोई (Lakshya Bishnoi) कक्षा 12 में पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार को परिवार में सब कुछ सामान्य चल रहा था कि शाम होते ही जब लक्ष्य बाथरुम में गया तो काफी देर जब वह वापिस नही लोटा तो मां व बहन ने आवाजे लगाई लेकिन जब लक्ष्य की आवाज नही आई।

इस पर पड़ौस के लोग भी आ गए। जब बाथरुम के अदंर देखा तो लक्ष्य उर्फ लक्की बिश्नोई (15) पंखे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना की सूचना पाकर जयनारायण पुलिसथानाअधिकारी अरविन्द भारद्वाज टीम सहित उनके घर पहुंचे।

लक्ष्य को जल्दी से पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital) ले जाया गया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन उसे लेकर अपने पैतृक गावं गए है। जहां लक्ष्य का अंतिम संस्कार होगा।

परिवार से लेकर गांव तक सभी दुःखी

लक्ष्य बिश्नोई  की इस घटना से परिवार के साथ मोहल्ले व गांव के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी दुःखी है। पिछले वर्ष सीआई विष्णुदत बिश्नोई की घटना के बाद परिवार को सभी ने साथ दिया। लेकिन अब इस घटना ने सभी को गहरा सदमा दिया है।

अभी तक सीबीआई की जांच दिवंगत विष्णुदत बिश्नोई मामले ( SHO Vishnu Dutt vishnoi suicide case) में चल रही है।

 

बीकानेर में दिवंगत सीआई विष्णुदत बिश्रोई के बेटे ने लगाई फांसी

 

More News : SHO Vishnu Dutt vishnoi suicide case ,  Lucky Bishnoi Suicide, Lucky Bishnoi , SHO Vishnu Dutt vishnoiRajgarh SHO suicide case, SHO Vishnu Dutt, Vishnu Dutt Bishnoi suicide, Rajasthan police, Rajasthan crime news,  राजगढ़ एसएचओ, विष्णुदत्त विश्नोई, एसएचो आत्महत्या केस, Bikaner News,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version