बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सहित इन ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

Indian Railway Temporary increase Coaches in Passenger trains

Indian Railway, Passenger train, IRCTC,

Indian Railway Temporary increase Coaches in Passenger trains

बीकानेर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के डिब्बो में अस्थाई बढोतरी की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न ट्रेनों में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.04.24 से 30.04.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 02.04.24 से 01.05.2024 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 03.04.24 से 24.04.24 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 06.04.24 से 27.04.24 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.04.24 से 30.04.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.04.24 से 01.05.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.04.24 से 25.04.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 05.04.24 से 26.04.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.04.24 से 28.04.24 तक एवं पुरी से दिनांक 10.04.24 से 01.05.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.04.24 से 29.04.24 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.04.24 से 30.04.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

7. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.04.24 से 30.04.24 तक एवं दिल्ली से दिनांक 02.04.24 से 01.05.24 तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

Tags : Indian Railway, Passenger train, IRCTC,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version