अब 6 मार्च से चूरू-रतनगढ़ होकर रोज चलेगी रेवाड़ी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

अजमेर से चंडीगढ़ गरीब रथ और श्रीगंगानगर से तिरुच्चिरापल्ली के लिए हमसफर स्पेशल रेल

बीकानेर। भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने चूरू होकर रेवाड़ी-बीकानेर (Bikaner to Rewari) के बीच प्रतिदिन स्पेशल लोकल ट्रेन चलाने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये ट्रेन 6 मार्च से रेवाड़ी और बीकानेर से चलेगी। रेवाड़ी से ये ट्रेन सुबह 4.30 बजे चलेगी, जबकि बीकानेर से दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन (Bikaner to Churu) चूरू जिले के चूरू, सादुलपुर, रतनगढ़, राजलदेसर सहित 20 स्टेशनों पर ठहराव होगा। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वालों को अनारक्षित टिकट मिलेगा।

वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी सं. 04789 रेवाड़ी-बीकानेर-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल (Bikaner to Rewari) 6 मार्च से रेवाड़ी से सुबह 04.35 बजे की जगह 04.30 बजे रवाना होकर बीकानेर दोपहर 13.20 बजे पहुंचेगी, जबकि बीकानेर से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर रेवाड़ी रात्रि 23.00 बजे पहुंचेगी। इसमें 8 साधारण व 2 एसएलआरडी सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

रेवाड़ी-बीकानेर ट्रेन सुबह 9.00 बजे चूरू स्टेशन पहुंचेगी

उन्होने बताया कि रेवाड़ी-बीकानेर (Rewari to Bikaner)सुबह 4.30 बजे रेवाड़ी से रवाना होकर सुबह 7.45 बजे सादुलपुर, 9.00 बजे चूरू, 10.15 बजे रतनगढ़ एवं 10.36 बजे राजलदेसर पहुंचेगी। इसी प्रकार बीकानेर-रेवाड़ी लोकल स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.10 बजे बीकानेर से रवाना होकर शाम 4.13 बजे राजलदेसर, 4.45 बजे रतनगढ़, 5.40 बजे चूरू एवं 7.05 बजे सादुलपुर होते रात 11.00 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन के जिले में 20 ठहराव होंगे।
इस गाड़ी के बीस स्टेशनों पर ठहराव होने से बीकानेर से चुरु, रतनगढ़ सहित अन्य स्थानों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version