कटरा/ बीकानेर। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 08 एवं 10 पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा (Shri Mata Vaishno Devi Katra-Ahmedabad special train) साबरमती स्टेशन (Sabarmati station) तक संचालित की जायेगी।
उतर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि इंजीनियरिंग कार्य के कारण श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा साबरमती स्टेशन तक संचालित होगी। इसलिए गाड़ी संख्या 09416, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा (Vaishno Devi Katra-Ahmedabad special train) आगामी आदेशों तक साबरमती स्टेशन तक संचालित होगी।