जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मध्यनजर ट्रेन संख्या 19807/08 एवं 19813/14 कोटा- हिसार -कोटा एक्सप्रेस ट्रेन का सिरसा तक विस्तार किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित कोटा से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 09.03.2024 से तथा गाडी संख्या 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस दिनांक 10.03.2024 से हिसार स्टेशन से सुबह 11.45 पर रवाना होकर 12.13 पर मंडी आदमपुर पर आगमन व 12.15 पर प्रस्थान, 12.29 पर भट्टू स्टेशन पर आगमन और 12.31 पर प्रस्थान कर दोपहर 13.10 पर सिरसा पहुंचेगी।
वापसी में सिरसा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19808 दिनांक 09.03.2024 से तथा गाड़ी संख्या 19814 दिनांक 10.03.2024 से शाम 16.15 पर रवाना होकर भट्टू स्टेशन पर 16.48 पर आगमन व 16.50 पर प्रस्थान, मंडी आदमपुर स्टेशन पर 17.06 पर आगमन और 17.08 पर प्रस्थान तथा हिसार स्टेशन पर 17.45 पर आगमन और 17.55 पर प्रस्थान करेगी।
कोटा-हिसार के मध्य की समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Tags : Indian Railway, Railway, Railway news, Kota Hisar Kota Express train,