बीकानेर। जय माँ करणी एंबुलेंस सर्विस (Jai Maa Karni Ambulance) द्वारा अति आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त ( ICU on Wheels Ambulance Service) नवीन एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ ट्रौमा सेंटर के सीएमओ डॉ.एल.के.कपिल ने किया।
एंबुलेंस सर्विस प्रदाता ओम सिद्ध ने बताया की इस नवीन एंबुलेंस ( ICU on Wheels Ambulance Service) मे वाई फाई कनेक्शन, जीपीएस सिस्टम, पेशेंट ट्रैकिंग ऑन लाइन सिस्टम, एलईडी कैमरा, मुवेबल आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, सेक्शन मशीन, इंफ्यूजन पंप,डेफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, बाई पेप , एबीजी मशीन सहित अन्य जीवन रक्षक उपकरण व दवाओं के साथ ट्रेंड नर्सिंग कार्मिक की सुविधा 27*7 घंटे हर समय उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
एंबुलेंस सर्विस सुविधा से जुड़े विकास कुमार एवं विजय सिंह ने बताया की 7014971421, 9558794856, 7878009015, 9468786466 मोबाइल नम्बर पर किसी भी समय आपात काल एंबुलेंस सेवा हेतु तुरंत संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : बीकानेर बाई नाइट’ से शहरी परकोटे में ‘नाइट टूरिज्म’ को मिलेगा बढ़ावा
इस अवसर पर सतीश ने डॉ. एल के कपिल का शॉल ओढ़ा कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
ये रहे उपस्थित
इस दौरान रविंद्र गोदारा, रवि आचार्य, गंगाराम, कैलास ओझा, देवी सिंह,अनिल चौधरी, मोती लाल जाट, बलबीर चौधरी, सुरेश चौधरी, भुवनेश शर्मा, गौरी शंकर सोनी, जय प्रकाश सिंह, दीपक चौधरी, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह शेखावत, कैलास, देव मेघवाल, विक्रमसिंह जाट, हमीद पठान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।