बीकानेर। शहर में केसर देशर सेवगो का मोहल्ला निवासी रजत शर्मा पुत्र प्रदीप कुमार शर्मा बिना दहेज लिए विवाह कर रहे हैं। यह शादी 19 फ़रवरी बुधवार क़ो होगी। इस शादी से समाज, देश में एक सकारात्मक संदेश जाएगा, जिससे कि बिना दहेज के विवाह की परंपरा को ताकत मिलेगी।
बीकानेर में होने वाले इस विवाह में सीमित बाराती जाएंगे, लेकिन प्रीतिभोज के अलावा वहाँ कोई गिफ्ट या अन्य कोई उपहार का लेन देन नहीं करेंगे। सेवग समाज में ऐसी शादी पहली बार होगी।
लड़के के मामा नन्द किशोर भोजक ने बताया कि मंदिर में पुजारी प्रदीप कुमार शर्मा (शाकद्वीपीय ब्रहामण) शुरू से ही शादी समारोह में गिफ्ट, कपड़े व लिफाफा लेने के विरुद्ध थे। उनका पुत्र रजत शर्मा कोर्ट में स्टेनो पद पर नियुक्त हो गया। जिसकी सगाई होते समय उन्होंने शर्त रख दी की वे कोई दहेज, बर्तन, कपड़े, चैक/गहना नहीं लेंगे। लड़का रजत शर्मा भी उन्ही विचारों क़ो मनता हैं और इससे पूर्णतः सहमत होकर विवाह में कुछ नहीं लेगा।
साथ ही लड़की क़ो मात्र अपने पहनने के सीमित गहने व सीमित साड़ियाँ लाने की सहमति हुई हैं। साथ में प्रदीप कुमार ने कहा लड़की अपने नाम से कोई चैक अतिरिक्त चैक लाई तो उसे भी वे स्वीकार नहीं करेंगे।
लडके की बारात मुलसा फूलसा कोटडी से रवाना होकर मानक चंद के यहां आचार्य बगेची के पास भाटी भवन जाएगी।
बारात के दिन सगे संबंधियी क़ो विशेष टेबल लगा कर वीआईपी ट्रीट मेन्ट से खाना खिलाने की प्रथा क़ो भी बंद करेंगे। बारात स्वागत के बाद वे स्वयं बुफे सिस्टम से खाना लेकर खयेंगे ताकि लड़की वालों पर काम का अतिरिक्त भार न पड़े।