भादरा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, यात्रा में शामिल हुई महिलाएं

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

Shrimad Bhagwat Geeta, Shrimad Bhagwat Geeta in Bhadra, Bhadra Shrimad Bhagwat Geeta, Kalash Yatra in Bhadra, Bhadra Today News,

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

भादरा। धार्मिक नगरी भादरा की सड़कें गुरुवार को पीले रंग से पटी नजर आईं। जहां तक नजर पहुंची वहां सिर्फ पीली साड़ियों में महिलाएं सिर पर (Kalash Yatra) कलश रखे हुए नजर आ रही थीं।

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

यह नजारा था यज्ञ सम्राट श्री प्रबल जी महाराज की कुटिया में आयोजित हो रहे 100 कुंडीय पंचदेव महायज्ञ, श्रीमद भागवत कथा एवं पंचदेव प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 5100 महिलाओं के साथ निकाली गई कलश यात्रा का।

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

लुहारीवाला अतिथि सदन से शुरू हुई इस भव्य कलश यात्रा के दौरान शिवभक्ति में डूबे लोग हर-हर महादेव के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में हजारों महिलाओं ने पीली साड़ी में सिर पर मंगल कलश लेकर पूरे उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ भाग लिया।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्समिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ व स्वामी करपात्री फांउडेशन के तत्वावधान में निकाली गई कलश यात्रा में परम पूज्य डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य जी महाराज ने भी साथ पैदल चलकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

इसी दौरान बग्घी में सवार विहार घाट, उतरप्रदेश से पधारे प्रबोधाश्रम जी महाराज, परम श्रद्धेय समर्थश्री त्रयम्बकेश्वर चैतन्य जी महाराज का जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं, कलश यात्रा में भगवान परशुराम के शस्त्रों के साथ पुरूषों ने सनातन धर्म की जय, अधर्म का नाश हो के जयकारों के साथ आकाश को गुंजायमान कर दिया।

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

वहीं, मुख्य यजमान मांगीलाल महिपाल ने सिर पर भागवत जी को धारण कर नगर भ्रमण में हिस्सा लिया। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कर श्री प्रबल जी महाराज की कुटिया में सम्पन्न हुई। नगर में कई जगह कलश यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : अब अमेरिका का वीजा लेना हुआ आसान, भारत वालों को नए नियम से जल्द मिलेगा अपॉइंटमेंट

Kalash Yatra in Bhadra, thousands of women participated in Yatra

इस कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। इससे पहले नगरपालिका चैयरमैन प्रतिनिधि व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रफीक दाऊद कुरैशी ने श्री प्रबल जी महाराज की कुटिया में पधारकर परम पूज्य डॉ. गुणप्रकाश चैतन्य जी महाराज से मुलाकात की।

Tags : Shrimad Bhagwat Geeta, Kalash Yatra, 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version