बीकानेर। बीकानेर में अब फडाटो इलेक्ट्रिकस बाइक (FIDATO electric bike ) मिल सकेगी। ये बाइक (Bikae) 16 पैसे प्रति किलोमीटर माइलेज देगी। इसके लिए जस्सूसर गेट,मुख्य मार्ग स्थित विंग्स ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन परिसर में फिडाटो इलेक्ट्रिकस बाइक के शोरुम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्योगपति कन्हैयालाल कल्ला, विशिष्ट अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जेठानंद व्यास, डॉ. राधेश्याम आर्य एवं परमानंद ओझा द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
राजस्थान में एक मात्र वितरक आर्य इलेक्ट्रो व्हीकल प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक आर्य अतुलानंद ने बताया कि इस इलेट्रिकस बाइक (FIDATO electric bike) में सात प्रकार के मॉडल उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक्स (FIDATO electric bike Price) में चालीस हजार रुपए की सालाना बचत के साथ ही 16 पैसे प्रतिकिलोमीटर का न्यूनतम खर्च आएगा। इसी के साथ ही एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) और फाइनेंस (Bikaner Finance) सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
विंग्स ग्रुप के निदेशक नरोत्तम स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह कोरोना एडवाइजरी के अंतर्गत सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र सिंह शेखावत, जी.के. गुरु अमित सोनी, राजेन्द्र जी श्रीमाली, ब्रजमोहन रामावत, योग गुरु दीपक शर्मा सहित कई प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
More News : FIDATO , FIDATO electric bike, electric bike, Vehicle Company, Motor Vehicle Company,