Doctor Died In Car Truck accident in Bikaner : बीकानेर। बीकानेर -जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner-Jaipur National Highway) चैाराहे पर सोमवार कार व ट्रक (Car-Truck) की आमने -सामने (Accident) भिड़ंत में चिकित्सक (Doctor) की मौत हो गई।
मौके पर सूचना पाकर पहुंची (JNV Thana) जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने दोनों वाहनों को राजमार्ग से हटवाया और डाॅक्टर को पीबीएम अस्पताल भिजवाया।
जयनारायण व्यासकालोनी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर (MN INSTITUTE OF APPLIED SCIENCES) एम.एन.इंस्टीट्यूट के पास कार -ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। कार में सवार डाॅक्टर को पुलिस पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गई। जहां चिकित्सकों (Doctor) ने डा.लोकेश चोधरी (32) पुत्र डा.विजय कुमार चोधरी, निवासी कांता खतूरयिा कालोनी, बीकानेर को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पीबीएम अस्पताल में उमड़ी भीड़
इस हादसे की सूचना पर पीबीएम अस्पताल (PBM Hospital, Bikaner) में डाॅक्टर के परिजनों के साथ शहर के डाॅक्टर, समाजसेवी व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।