बीकानेर। राजस्थान की मरू कोकिला सीमा मिश्रा 17 नवंबर को बीकानेर आएगी। वह यहां गंगाशहर स्थित हंशा गेस्ट हाउस में सिंगिंग कम्पीटीशन “स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2” में भाग्य आजमाने वाले प्रतिभागियों का ऑडिशन लेंगी।
सीमा मिश्रा ने बताया कि जयपुर में आगामी महीनों में देश का सबसे बड़ा ऑफ लाइन टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2’ (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जाएगा।
इस राष्ट्र व्यापी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी की ओर से किया जा रहा है। इस अकादमी का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी लोक संगीत- कला, संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण संवर्धन एवं सृजन का है ।अपने उद्देश्यों के लिए कृत संकल्पित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत-कला अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
पूरे भारतवर्ष के स्वर साधकों की खोज के लिए आयोजित होने वाली अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता ’स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 ऐसा मंच है जो भारत की छुपी हुई गायन प्रतिभाओं को खोजने के साथ इन्हें निखार कर इनको सशक्त और प्रभावशाली मंच प्रदान करते हुए इन प्रतिभाओं को स्वर्णाक्षरों में अंकित करवाने के लिए कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य के तहत स्वर माधुरी का ऑडिशन देश के अनेक राज्यों, प्रमुख शहरों में रखा गया।
चार वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वर साधकों के इस महाकुंभ में स्वर मंथन से स्वर शिरोमणि की खोज करना है। यह कार्यक्रम चार वर्गों बाल वर्ग (किलकारी) 5 वर्ष से 15 वर्ष, तरुण वर्ग (तरुणाई) 16 से 25 वर्ष, युवा वर्ग (जुनून) 26 वर्ष 45 वरिष्ठ वर्ग (हौसला) 46 से 65 वर्ष के लिए तीन विधाओं ’शास्त्रीय गायन, लोक गायन, तथा सुगम गायन में आयोजित किया जाएगा।
विशेष वर्ग के स्वर साधकों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश
इस प्रतियोगिता में असाध्य रोग से ग्रसित ’थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स, दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए पंजीकरण निःशुल्क है उन्हें केवल नियमानुसार रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा।
36 स्वर शिरोमणि होंगे पुरस्कृत
सभी को नकद पुरस्कार , आकर्षक गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे साथ ही राजस्थान के वरिष्ठ स्थापित कलाकारों के साथ गरिमापूर्ण मंच पर गाने का अवसर तथा ऑडियो एल्बम में प्रमुखता के साथ स्थान भी दिया जाएगा।