बीकानेर। बीकानेर सांसद एंव भारी उधेाग एंव लोक उधम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक को अविलंब प्रांरभ करने के लिए चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
श्रीमेघवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक को अविलंब प्रारंभ करने की मांग की है।
सांसद एंव भारी उधेाग एंव लोक उधम और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत को पत्र लिखा है गया है कि बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक का निर्माण हुए भी दो वर्ष पूरे हेा चुके है, लेकिन आज तक इसका उद्वघाटन नही हेा पाया है। वर्तमान में विश्वभर के साथ भारत भी कोविड 19 जैसी विश्वव्यापी महामारी का सामना कर रहा है। ऐसी स्थिति में
इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक की भूमिका महत्वपूर्ण सिद्व हो सकती है। यह ब्लॅाक पूरी तरह से विश्वस्तरीय सुविधाअेंा से लेस है। इसकी 168 बैड की क्षमता है और 46 आईसीयू के बैड तथा 7 आपरेशन थियेटर भी इसमें है। जोकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में बड़ी भूमिका निभा सकते है।
बीकानेर : पीएम मोदी के आव्हान पर अनोखा सयोंग, गाय ने भी निभाया धर्म
श्रीमेघवाल ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत कर इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक को अविलंब प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होने यह भी बताया कि इसका उपयेाग जनहित में क्वारंटीन सेंटर व आइसोलेशन वार्ड के रुप में किया जा सकता है। इसलिए इसको अविंलब प्रारंभ कर दिया जाये,ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.