चूरू। चुरु जिले के सालासर (Salasar) में प्रस्तावित मेले व मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी 72 घंटे से कम पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (Corona Virus) प्रस्तुत करनी होगी तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा सकेगा। इसका निर्णय गुरुवार को हनुमान सेवा समिति की बैठक में लिया गया।
जिला मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलक्टर सांवर मल वर्मा ने अधिकारियों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि मेले (Salasar Mela) के दौरान राज्य सरकार (Rajasthan Government)द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन (Covid-19) की पूरी तरह पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा श्रद्धालुओं एवं यहां के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हम सभी जरूरी एहतियात बरतें और जन स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें। सालासर मंदिर (Salasar Temple) में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे से कम पुरानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (RTPCR Negative report) प्रस्तुत करनी होगी तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Salasar Balaji Mandir online booking) के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा सकेगा। उन्होंने मंदिर व्यवस्थापकों से केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Salasar Online Registration)से ही दर्शन की व्यवस्था तत्काल लागू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से आने वाले जो श्रद्धालु और संगठन उनके संपर्क में हैं, उन्हें अवगत करवा दें कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना मंदिर में दर्शन संभव नहीं है ताकि कोई भी श्रद्धालु अनावश्यक रूप से परेशान नहीं हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन की पूरी तरह पालना और एहतियात ही हम सभी के हित में है, अन्यथा कोविड रोगियों की संख्या बढने व स्थिति बिगड़ने पर सख्ती और पाबंदी अधिक ही बढने की संभावना रहेगी। मंदिर में दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाए तथा प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने हुए रहे। सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जलदाय अधिकारियों से कहा कि तालाब, पेयजल टंकियों में ब्लीचिंग पाउडर डलवाएं। चिकित्सा विभाग मास्क, सेनेटाइजर, जांच चिकित्सा आदि के समुचित इंतजाम करे। उन्हाेंने रोडवेज अधिकारी से कहा कि जरूरत के अनुसार स्पेशल बसों की व्यवस्था कराएं तथा बसों में कोविड गाइडलाइन की समुचित पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत को साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, सेनेटाइजेशन एवं समन्वय के लिए समुचित कार्ययोजना बनाकर काम करने के लिए कहा। उन्होंने आवारा पशुओं पर नियंत्रण, पॉलिथिन का उपयोग नहीं करने सहित विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए।
एडिशनल एसपी सीताराम माहिच ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता एवं व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालु सड़क पर डीजे नहीं बजा सकेंगे। श्रद्धालुओं के पेट पलानियां चलकर आने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे बिना मास्क मंदिर में आने वाले लोगों के चालान काटें और कार्रवाई करें। एसडीएम मूलचंद लूणियां ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने कहा कि मेले के दौरान राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों की पालना की जाएगी। इस दौरान महावीर पुजारी, रविशंकर पुजारी, मांगीलाल पुजारी आदि ने जरूरी सुझाव दिए। बैठक में सीईओ सत्तार खान, डीवाईएसपी रामप्रताप, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जे आर नायक, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जीतमल शर्मा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि (Salasar Balaji Mandir) आनलाइन दर्शन के लिए गूगल प्ले स्टोर से सालासर टोकन डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसएएलएएसएआरडीएचएएम डॉटकॉम पर विजिट किया जा सकता है।
More News : Salasar Temple, RTPCR, RTPCR Negative report, Salasar Mandir, Salasar , Salasar Temple, salasar balaji mandir online booking, salasar balaji darshan booking, salasar balaji online registration, salasar balaji temple online booking, How to Reach salasar, salasar darshan,