चूरू। देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर, (Javelin Throw) दो बार के पैराओलंपिक गोल्ड पदक विजेता राजीव गांधी खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को द हिंदू ग्रुप (The Hindu) एवं स्पोर्टस स्टार पत्रिकार की ओर से स्पोर्ट्स मैन ऑफ़ द डिकेड अवार्ड (पैरा स्पोर्ट्स ) (sports man of the decade award) से सम्मानित किया गया है।
अवार्ड पर प्रतिक्रिया करते हुए झाझड़िया ने कहा की यह अवार्ड मेरे लिए गर्व की बात है। इस प्रकार अवार्ड मिलने से नई ऊर्जा मिलती है और होसला बढ़ता है। टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में जुटे देवेंद्र ने कहा कि वे देश के लिए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और कोशिश करूंगा कि एक बार फिर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर आऊं। देवेंद्र को यह अवार्ड दिए जाने पर जिले के खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों एवं देवेंद्र के प्रशंसकों में खुशी की लहर है।
देवेन्द्र झाझड़िया को मिले अवार्ड
-3 दिसम्बर 2004 में राष्ट्रपति ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
-2004 में महाराणा प्रताप राज्य खेल पुरस्कार
-29 अगस्त 2005 में अर्जुन अवार्ड से नवाजे गए।
-2005 में पीसीआई उत्कृष्ट खिलाड़ी पुरस्कार।
-2014 में पद्मश्री और पैरा स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड
-2016 में जीक्यू मैगजीन ने बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा
-29 अगस्त 2017 को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड
More News : Devendra Jhajharia, devendra jhajharia biography in hindi, devendra jhajharia family, devendra jhajharia story, devendra jhajharia photos, devendra jhajharia javelin throw, devendra jhajharia Rajasthan, devendra jhajharia Churu, Devendra Jhajharia, devendra jhajharia disability, sports man of the decade award,