चूरू। महिला एवं बाल विकास विभाग (women and Child development department) की ओर से जिले की विभिन्न परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के रिक्त पड़े पदों पर मानदेय आधारित सेवा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आईसीडीएस उपनिदेशक संजय कुमार ने बताया कि सीडीपीओ सुजानगढ़, बीदासर, रतनगढ़, राजगढ, तारानगर, चूरू शहर एवं ग्रामीण, सरदारशहर क्षेत्र में रिक्त पदों के लिए संबंधित परियोजना कार्यालयों में आवेदन किए जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में महिला उसी ग्राम तथा शहरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए, जहां केंद्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी के पद पर चयन के लिए न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण एवं विवाहित होना आवश्यक है।
विज्ञप्ति जारी होने की तिथि तक कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है लेकिन अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता के प्रकरण में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रहेगी। आशा सहयोगिनी के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 तथा अधिकतम 35 वर्ष होगी। इस पद के लिए एससी, एसटी की महिला को अधिकतम आयु में 5 वर्ष तथा विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता को अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट देय होगी। आवेदन सीडीपीओ कार्यालय अथवा ग्राम पंचायत या विभागीय वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं। योग्य अभ्यर्थी अपन पूरा भरा हुआ आवेदन संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिशः अथवा ई मित्र अथवा अन्य माध्यम द्वारा संबंधित परियोजना कार्यालय की ई मेल पर 15 जनवरी शाम पांच बजे तक जमा करा सकेंगी। अधिक जानकारी के लिए विभाग के उप निदेशक कार्यालय अथवा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।