चूरू। फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Dialouge) की प्रथम सालगिरह (24 सितम्बर) के अवसर पर (PM Narendra Modi)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिटनेस को बढ़ावा देने वाले चूरू जिले के झाझड़ियों की ढाणी गांव के (Paralympic Javelin Thrower) पैराऑलम्पिक (Devendra Jhajharia)देवेन्द्र झाझड़िया से रू-ब-रू होंगे।
देवेंद्र झाझडि़या ने तोड़ा था खुद का विश्व रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिटनेस पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त करने वाले देवेंद्र झाझड़िया की जिंदगी संघर्ष, मेहनत और कामयाबी की मिसाल है। ये पैराओलम्पिक से दो बार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि पैराओलंपिक में दूसरा स्वर्ण भी इन्होंने खुद का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर हासिल किया है।
क्या है फिट इंडिया डायलॉग
देश में लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए 29 अगस्त, 2019 को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस पहल पर अमल करने की जिम्मेदारी खेल और युवा कल्याण मंत्रालय को सौंपी थी। फिट इंडिया मूवमेंट की मुहिम के तहत देशभर के लोग सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। फिट इंडिया मूवमेंट की पहली सालगिरह कोरोना वायरस के कारण अगस्त की बजाय अब 24 सितम्बर को मनाई जा रही हैं।
चूरू के रहने वाले हैं देवेंद्र झाझड़िया
देवेंद्र झाझड़िया राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड के गांव झाझड़ियों की ढाणी (हड़ियाल) के रहने वाले हैं। रामसिंह झाझड़िया व जीवनी देवी के घर 10 जून, 1981 को झाझड़िया का जन्म हुआ। राजगढ़ के गांव चिमनपुरा निवासी मंजू झाझड़िया से वर्ष 2007 में शादी हुई। मंजू कब्बडी खिलाड़ी है। इनके बेटी जिया व बेटा काव्यान है। इनके अलावा देवेंद्र झाझड़िया के दो भाई महेन्द्र व जोगेंन्द्र और बहन मायापती, धनपती, किरोड़पती और नीरमा है।