बीकानेर। बीकानेर जिले के लूणकरनसर तहसील के कांकड़वाला गांव के पास शनिवार को एक निजी कंपनी की बस के अनिंयत्रित होकर पलटने (Bus overturned) से एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। जिन्हे स्थानीय राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। रक्षा बंधन के कारण बस में महिलाओं की संख्या अधिक थी। जिस कारण घायलों में भी महिलाओं की संख्या अधिक थी।
लूणकरनसर पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार भीखनेरा से लूणकरनसर आ रही निजी कंपनी की बस (Private Bus) कांकड़वाला गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें 18 जने चोटिल हो गए। जिन्हे लूणकरनसर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से चार गंभीर घायलों को बीकानेर के (Trauma Center) ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया।
अस्पताल से 14 जनों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
More News : Accident, Private Bus, Lunkaransar Khabar, Lunkaransar news, Road accident in Lunkaransar, injured, PBM Hospital, Kankarwala Road,