बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को केंद्रीय मंत्री व बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में रोड शो का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के साथ दुपहिया चार पहिया वाहनों के साथ बड़ी संख्या में भाजपाईयों का काफिला भीनासर से शुरू हुआ जो गंगाशहर,कुम्हारों का मोड़,गोपेश्वर बस्ती,आचार्य की बगेची, जैन पब्लिक स्कूल रोड, गोगागेट, जेलरोड, कोटगेट, केईएम रोड, सादुल सिंह सर्किल होते हुए जूनागढ़ पर सम्पन्न हुआ।
इस रोड शो में खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी के साथ बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,लोकसभा संयोजक डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,जिलाध्यक्ष विजय आचार्य रोड शो में साथ रहे रोड शो को देखने के लिए जगह जगह अपने।प्रत्याशी को आमजन ने आशीर्वाद दिया, जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
जूनागढ़ के आगे समापन पर अर्जुनराम मेघवाल ने कहा जिस तरह आज बीकानेर की जनता ने दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है इससे मेरी जिमेदारी और बढ़ जाती है और बीकानेर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आज जिस तरह का स्नेह जनता ने दिखाया है उससे जीत तय हो गई बस घोषणा बाकी है।
मेघवाल ने बीकानेर की देव तुल्य जनता का आभार जताया और कहा इस रोड शो के बाद ने दावे से कह सकता हु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे अबकी बार 400 पार में बीकानेर की जनता ने आशीर्वाद दे दिया है।
रोड शो में राजेंद्र पंवार, मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्यामसुंदर चौधरी, चंपालाल गेदर, गोपाल गहलोत, शशि शर्मा, महावीर रांका, अशोक प्रजापत, बाबूलाल गहलोत, जितेंद्र राजवी, विजय उपाध्याय, गोकुल जोशी, दीपक पारीक, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, ओम प्रकाश मीणा, इंद्रा व्यास, अनु सुथार, भारती अरोड़ा, सुमन छाजेड़, कमल गहलोत, श्रवण सोनी, मुकेश पंवार, मनोज विश्नोई, राजश्री कछावा, हिमांशु शर्मा, सोहन चांवरिया, मुकेश आचार्य, पंकज अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, दीपक गहलोत, मगजी नाई, मीना आसोपा, उपासना जैन, अभय पारीक, जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवग, अशोक मीणा, गौरव चौधरी, लक्ष्मण मोदी, गिरधारी सिंह, सुशील शर्मा, पंकज गहलोत, दुष्यंत तंवर, विक्रम भाटी, कुलदीप यादव के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, पार्षद, पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
Tags : Arjunram Meghwal, Lok Sabha elections 2024, PM Modi, BJP, BJP Bikaner, Mega road,