-श्याम मारू
बीकानेर। बीकानेर से सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस (12259/12260 Sealdah – Bikaner – Sealdah Duronto Express) 24 फरवरी को रवाना होगी। इस ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। रेलवे बोर्ड सूत्रों के अनुसार बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी से सम्पर्क किया गया है, लेकिन अभी तक उनकी स्वीकृति नहीं मिली है।
दुरंतो एक्सप्रेस का उद्घाटन केन्द्रीय राज्य मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल करेंगे। बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का रैक बीकानेर पहुंच गया है।
सियालदह-बीकानेर वाया नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन ही चलेगी। सियालदाह से ये ट्रेन प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को एवं बीकानेर से सियालदाह वाया नई दिल्ली सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी।
बीकानेर से सियालदाह दुरंतों एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर से दिन में 12.15 बजे रवाना होकर शाम 17.25, रतनगढ़ 13.50, चुरु 14.36, सादुलपुर 15.25, लोहारु 16.07, गुरुग्राम 18.28, और दिल्ली कैंट में 18.48 बजे यह गाड़ी पहुंचेगी। मध्य रात्रि 00.29 बजे कानपुर, तडके 4.33 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय, सुबह 8.58 बजे धनबाद व 12.45 बजे सियालदाह पहुंचेगी।
सियालदाह से बीकानेर दुरंतों एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12259 सियालदाह से शाम 18.30 बजे रवाना होकर रात 21.51 बजे धनबाद, देर रात 2.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), अगले दिन सुबह 6.25 बजे कानपुर , दिन में 11.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी व 11.45 बजे वहां से रवाना होकर दिल्ली कैंट 12.05 बजे, गुरुग्राम 12.23 बजे, लौहारु 14.23 बजे, सादुलपरु 15.03 बजे, चुरु 16.05 बजे और रतनगढ़ में 17.00 बजे यह गाड़ी पहुंचेगी और दोपहर 13.20 बजे रेवाड़ी और शाम 7.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
बीकानेर दुरंतो से सफर 23.45 घंटे में
सियालदाह से नई दिल्ली के बीच संचालित की जा रही दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर से रवाना होने के बाद मात्र 23.45 घंटे में सियालदाह पहंचा देगी। इसमें बीकानेर से दिल्ली के बीच 6.40 घंटे भी शामिल हैं। इसी प्रकार सियालदाह से रवाना होने के बाद 24.15 घंटे में यह गाड़ी बीकानेर पहंच जाएगी।
इस दौरान रास्ते में धनबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय, कानपुर सेन्ट्रल, नई दिल्ली और रेवाड़ी ही स्टॉपेज है। रतनगढ़, चूरू, श्रीडूंगरगढ़, सादुलपुर और लोहारू इत्यादि स्टेशन के स्टॉपेज तय तो कर दिए हैं।
चूरू-बीकानेर के बीच दुरंतो का केवल रतनगढ़ में दो मिनट ठहराव होगा। चूरू में 3 मिनट और रतनगढ़ व सादुलपुर में 2 मिनट का ठहराव होगा। प्रवासियों के लिए ट्रेन काफी फायदेमंद होगी। रेलवे बोर्ड ने बीकानेर तक विस्तारित इस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
Tags : Bikanre, Sealdah, Duronto Express,