बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर से हावड़ा (Bikaner to Howrah)के लिए प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन बीकानेर-हावड़ा 22308/22307 रेल मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक बीकानेर से 3 दिन ही चल रही है। इससे कोलकाता रह रहे प्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रेलयात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को सुझाव दिया है कि बीकानेर से कोलकाता के सियालदह तक सप्ताह में चार दिन चलने वाली (duronto express)दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12259/12260 को प्रतिदिन चलाया जाए तो काफी हद तक लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन से पहले 24 फरवरी को यह ट्रेन बीकानेर से शुरु की गयी थी लेकिन वापिस अभी तक रेल मंत्रालय द्वारा यह ट्रेन पुन: शुरु नहीं हुई है। इसके लिए उन्होंने जल्द ही ट्रेन शुरु करने व नियमित ट्रेन चलाने की मांग की है।