बीकानेर प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने बीकानेर प्रेस क्लब को (Bikaner Press Club) भवन निमार्ण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषण की।

उन्होने कहा कि इसकी स्वीकृति का पत्र भी क्लब को मिल जाएगा। केंद्रीय मंत्री बीकानेर प्रेस क्लब की नई कार्याकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कि बीकानेर के पत्रकारों का रियासतकालीन समय से देश के विकास और आजादी में बड़ा योगदान रहा है। पश्चिमी राजस्थान को किस तरह से बीकानेर के पत्रकारों की मदद से भारत में विलय हुआ, अगर समय रहते पत्रकारों ने आवाज नही उठाई होती तो आज ये हिस्सा पाकिस्तान का भाग होता।

उन्होंने बीकानेर की पत्रकारिता की परम्परा को समृद्ध बताया और कहा कि युवा पत्रकार इन आदर्शों का अनुसरण करें।
प्रेस क्ल्ब भवन को मिलेंगे 25 लाख
उन्होंने कहा कि बीकानेर प्रेस क्लब के नए भवन के निर्माण के लिए सांसद निधि से 25 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की तथा बीकानेर के पत्रकारों को शीघ्र ही नए संसद भवन का भ्रमण करवाया जाएगा।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। पत्रकारों के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी है, वे इसे समझते हुए अपनी कलम चलाएं।
युवाओं को करेगी प्रेरित
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी, युवा पत्रकारों में पत्रकारिता के मूल्य बनाए रखने में सहयोग करेगी।

आजादी के संग्राम में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण
नागौर जिले के जिला उपभोक्ता मंच के पूर्णकालिक अध्यक्ष नरसिंह दास व्यास ने कहा कि देश की आजादी के संग्राम में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। युवा पत्रकार इससे सीखें।
पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखें : आचार्य
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने के साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने को प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने की। बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा एवं
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया ने भी विचार व्यक्त किए।
केंद्रीय कानून मंत्री ने दिलाई शपथ
इससे पहले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष भवानी शंकर जोेशी एवं महासचिव खुशाल सिंह मेड़तिया सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
पत्रकारों के हितों के लिए प्रयासरत रहेंगे—जोशी
प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने कहा कि वे पत्रकारों के हितों के लिए प्रयासरत रहेंगे तथा अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया।

इनका हुआ सम्मान
इससे पहले प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनुराग हर्ष, जयनारायण बिस्सा, श्याम मारू सहित विभिन्न सहयोगियों का सम्मान किया गया।
स्वागत उद्बोधन श्याम मारू ने दिया तथा महासचिव खुशाल सिंह ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन हरीश बी. शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक अली गनी ने गीतों की प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Bikaner Press Club, journalism, tradition, Arjunram Meghwal
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1