Covid-19 से लड़ने मे सहायता के लिए दिया धन्यवाद
बीकानेर। केन्द्रीय संसदीय कार्य व भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises and Parliamentary Affairs,Government of India Arjun Ram Meghwal ने बीकानेर क्षेत्र के भामाशाहों के साथ वीडि़यो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिऐ बात की। उन्होने कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने में सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया तथा आगे भी ऐसा करतेे रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वीडियों वार्ता में मुख्य रूप से भारत के प्रमुख उद्योगपति व D-Mart के मालिक राधा किशन दामाणी, शिवरत्न अग्रवाल (फन्ना बाबू), शिवजी अग्रवाल (वृंद्धावन होटल) इत्यादि से बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी बोले-देश में तीन मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन
मेघवाल ने राधा किशन दामाणी (D -Mart Radhakishan Damani) जिन्होंने भारत के प्रमुख उद्योगपति के रूप में अपनी पहचान बनाई है का विशेष धन्यवाद दिया। श्री दामाणी ने इस संकट की घड़ी में विशाल उदारता दिखाते हुए 100 करोड़ की धनराशि PM Cares Fund तथा 55 करोड़ की धनराशि विभिन्न राज्यों को सहायता के रूप में प्रदान की है। श्री दामाणी ने इसके अतिरिक्त बीकानेर के नगर निगम के सभी 80 वार्डों में भोजन व्यवस्था हेतु 1 करोड़ की मदद की है। श्री दामाणी ने केन्द्रीय मंत्री के आह्वान पर आगे भी हर संभव सहायता उपलब्ध करने का आश्वासन दिया।
घर पर बने मास्क का उपयोग करें : प्रधानमंत्री मोदी
मेघवाल ने श्री दामाणी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया व अन्य भामाशाहों का भी हृदय से धन्यवाद किया मेघवाल ने सभी उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम संकट की घड़ी में पर हमारा परम कर्तव्य है कि बीकानेर में कोई भूखा न रहे व सभी को समुचित भोजन समय पर सुनिश्चित हो।
मेघवाल ने आगे कहा कि हम सबके समन्वित प्रयासों से जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modi का मानना है कि इस लड़ाई में हमें अवश्य विजय मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा दिए दो मन्त्रों संयम व संकल्प के पालन से कोरोना हारेगा, बीेकानेर जीतेगा और भारत जीतेगा।
इन भामाशाहों से की विडियो वार्ता
बीकानेर के भामाशाहों के साथ वीडि़यो कांफ्र्रेसिंग में जय किशन अग्रवाल, मोहन सुराणा, सुशील अग्रवाल, विनोद गोयल, नरेश चुग, शुभकरण बोथरा, सोहन लाल बैद, अनिरूध गोयल, पंकज गोयल, दीपक पारीक, मक्खनलाल अग्रवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, गोपीकिशन अग्रवाल, राजकुमार मूलचंदानी, बंसत नौलखा, गुमान सिंह राजपुरोहित, डॉ. एचपी व्यास, धनपत चौधरी, भगत जी हलवाई, राजेन्द अग्रवाल (रूपचन्द मोहनलाल), नवरत्न अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अरूण रगंवाला, मागेराम गोयल, विजय कुमार पिति, हरिकिशन माली, जयचन्द लाल डागा, राजाराम धारणिया, रामचन्द्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रकाश नवलखा, जय अग्रवाल व गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे।
Kendriya Vidyalaya : केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं फेसबुक और यूट्यूब पर चलेंगी
प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा- जान भी जहान भी, दोनों की चिंता जरूरी है
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.