बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा (Nokha) में शनिवार को पानी के टैंक (Water Tank)में डूबने से दो मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया। दोनों बच्चों को बचाने के लिए मां ने भी टैंक में छलांग लगा दी लेकिन वह भी अपने बच्चों को नही बचा सकी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।
नोखा पुलिसथाना (Nokha Police)से मिली जानकारी अनुसार नोखा के तेजाराम सुथार निवासी आरकेपुरम कॉलोनी(RK Puram Colony) में घर में खेलते समय दो मासूस बच्चे पानी के टैंक में डूब गए। बच्चों को बचाने के लिए मां ने भी टैंक में छलांग लगा दी। लेकिन तब तक रौनक (5) और देवकिशन (3) पुत्र तेजा राम, जाति सुथार ने दम तोड़ दिया था। इस घटना की सूचना पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर स्थानीय लोगों ने मां को तो जिंदा बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने बताया कि घर के टैंक का गेट खुला होने के कारण ये घटना हुई है। पुलिस ने बच्चों के शव राजकीय चिकित्सालय में भिजवाए है। बच्चों के पिता को भी इसकी सूचना दे दी है।
इस घटना की सूचना पाकर सीओ नेम सिंह, नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
Honda EM1 Scooter : होंडा का कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे