बीकानेर में मेडिकल काॅलेज का लेखाकार 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार

Sardar Patel Medical College, ACB Bikaner, Bikaner ACB, account officer Arrest,

Bribe News बीकानेर। बीकानेर (Bikaner) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को (Sardar Patel Medical College) सरदार मेडिकल काॅलेज के लेखाकार को ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) के बिल का भुगतान करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB Bikaner) के एएसपी रजनीश पूनियां ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फर्म द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई की गई थी, जिसके बिलों के भुगतान की एवज में लखाकार 65 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर लेखाकार से 50 हजार रुपए में आपसी सहमति बन गई। जिसके बाद टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया।

सत्यापन कराने के बाद आज एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये की नकदी (Bribe) सहित लेखाकार के.के.अग्रवाल को गिरफतार कर लिया गया।

टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं अभी तक लेखाकार के घर से 32.50 लाख नकद, दो प्लाट के कागज, बैंक लाॅकर, 48 लाख रुपए की एफडी, शेयर मार्केट, इंश्योरेंस के दस्तावेज भी टीम ने जब्त किए है।
एसीबी की टीम लेखाकार से पूछताछ कर रही है।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version